छत्तीसगढ़स्लाइडर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय वृद्धि एवं चिकित्सा भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना…

रायपुर: कांग्रेस सरकार द्वारा दो वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि एवं चिकित्सा भत्ते की मांग को लेकर समय समय पर धरना प्रदर्शन होता रहा है। बावजूद इसके आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों पर सरकार का रवैया उपेक्षित है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय वृद्धि एवं चिकित्सा भत्ता सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ापारा धरनास्थल में सदस्यों द्वारा धरना दिया गया। संघ की अध्यक्ष सरिता पाठक एवं सचिव सूमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों पर नई भर्ती, कार्य की अवधि निश्चित करने एवं सेवानिवत्ति पर सदस्यों को पेंशन आदि सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

अन्य राज्यों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का वेतन 11 हजार एवं 18 हजार है जबकि छग में आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं का मानदेय बहुत कम है। ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्र के बच्चों को सुपोषित करते करते कार्यकर्ता स्वयं कुपोषित हो गये है। अनेक सदस्याएं परित्यक्ता एवं विधवा भी है जिसके कारण महंगाई के चलते जीवन यापन करना कठिन हो गया है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है बावजूद इसके धरनास्थल पर अनेक सदस्याएं बिना मास्क के धरना देते नजर आईं।

Back to top button