
कांकेर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एस.पी त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन की सुविधा दी गई है।
भूतपूर्व सैनिकों के बच्चें जो तकनीकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष में दाखिला लिये हैं, वे वेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।आनलाईन आवेदन करने व दस्तावेज प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है।
उन्होंने कांकेर जिले के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके विधवाओं से अनुरोध किया है, कि जो बच्चे तकनीकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष दाखिला लिये है तथा कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्र्तीण हुए है, वे प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन करने के बाद मूल दस्तावेजों के साथ प्रमाणीकरण हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर में उपस्थित होना होगा।





