Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त… एक दिन में मिले 127 नए मरीज… 31 हुए डिस्चार्ज… प्रदेश में अब तक कुल 902 मामले आए सामने… देखें किस जिले से कितने मरीज…

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। 1 जून से संक्रमितों के आंकड़े में वृध्दि काफी तेजी से हो रही है।



किस दिन कितने मरीज मिले

  • 1 जून – 45 मरीज
  • 2 जून – 15 मरीज
  • 3 जून – 86 मरीज
  • 4 जून – 93 मरीज
  • 5 जून – अब तक 127 संक्रमित मिले है

राज्य में आज मिले 127 मरीजों में से 40 संक्रमित कोरबा जिले से, बलोदा बाजार से 16, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव और दुर्ग से 6-6, सरगुजा से 5, जांजगीर से 8, रायपुर, जशपुर और बालोद से 4-4 और कवर्धा से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।



वहीं आज 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 661 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहें है और अब तक राज्य के अलग-अलग जिलों से कुल 902 मामले सामने आ चुके है। वही अब तक दो मरीजों की जान भी जा चुकी है।

अब तक इस जिले से इतने मरीज…

दुर्ग संभाग :-

दुर्ग – 11

राजनांदगांव – 50

बालोद – 22

बेमेतरा – 08

कवर्धा – 16

रायपुर संभाग :- 

रायपुर – 21

धमतरी – 05

बलोदा बाजार – 70

महासमुंद – 51

गरियाबंद – 06

बिलासपुर संभाग:- 

बिलासपुर – 74

रायगढ़ – 34

कोरबा – 60

जांजगीर चांपा – 41

मुंगेली – 45

गौरेला पेंड्रा मरवाही – 03

सरगुजा संभाग:-

सरगुजा – 08

कोरिया – 34

सूरजपुर – 03

बलरामपुर – 13

जशपुर – 74

बस्तर संभाग:

जगदलपुर – 03

कोंडागांव – 00

दंतेवाड़ा – 00

सुकमा – 00

कांकेर – 09

नारायणपुर – 00

बीजापुर – 00

Back to top button