Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत… सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- लगता है अब काबू में आ रहा है कोरोना…

रायपुर: छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। जहां एक ओर रोजाना नए मरीजों के आंकड़ों में तेजी से कमी आ रही है तो वहीं दूसरी ओर रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। रविवार को सामने आए आंकड़ों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि लगता है कि अब कोरोना काबू में आ रहा है।



सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि लगता है कि अब कोरोना काबू में आ रहा है। आज शुभ समाचार मिला कि कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। कोरोना से लगातार लड़‌ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लगन को सलाम। पर याद रहे, हमें सावधानी लगातार रखना है।

बता दें कि 14 फरवरी को 229 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार 99 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 2 हजार 69 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3258 हो गई है।

Back to top button
close