छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : विधायक दल की बैठक में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने की बनी रणनीति…

रायपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की गई थी। बैठक में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरन्देश्वरी व सह प्रभारी व बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए।

बैठक में प्रस्तावना भाषण रखते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा के आगामी सत्र में भाजपा के सभी विधायकों के तरफ से सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। अवैध शराब, रेत उत्खनन, हत्या, लूटपाट, डकैती, धान खरीदी जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा। बैठक का संचालन विधायक शिवरतन शर्मा ने किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल,विधायक नारायण चंदेल, पुन्नुलाल मोहले, अजय चंद्राकर, विधायक,विद्यारतन भसीन, डमरूधर पूजारी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, श्रीमती रंजना साहू व जितेन्द्र वर्मा मौजूद थे।

Back to top button