क्राइमदेश -विदेश

22 लाख का चांदी जप्त…सूटकेस में मिला 63 किलो का चांदी…वाहन चेकिंग में फंसा तमिलनाडू का युवक

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की चेकिंग तेज हो गई हैं। इस दौरान कई लोगों को भारी रकम के साथ पकड़ा भी गया हैं। लेकिन रविवार को दुर्ग पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली हैं। वाहन चेकिंग के दौरान 63 किलों चांदी मिली हैं।





WP-GROUP

आटो में सवार युवक के सूटकेस में यह चांदी मिली हैं। जिसकी किमत लगभग 22 लाख रूपए बताई गई हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने तमिलनाडू के रहने वाले जे.प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

यह भी देखें : 

किन्नरों के साथ आयोजक ने किया फर्जीवाड़ा…बनाया बंधक जमकर किया हंगामा…पुलिस बल तैनात

Back to top button
close