Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बजट से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक… प्रस्तावों पर 3 मंत्रियों से करेंगे चर्चा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट की तैयारियों को लेकर मंत्रियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं। आज सीएम भूपेश मंत्री अनिला भेड़िया, रुद्र कुमार और कवासी लखमा के साथ बैठक करेंगे। इसके पहले कल भी 3 मंत्रियों से उन्होंने चर्चा की। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के विभागों से संबंधित प्रस्ताव को लेकर लगभग 3 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई।



मुख्यमंत्री ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से उनके विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति और 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की तैयारियों की समीक्षा की।

इसी तरह राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से उनके विभाग राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन और स्टांप विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। वही मंत्री उमेश पटेल से संबंधित युवा एवं कल्याण विभाग, खेल विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।

Back to top button
close