Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

NH पर युवक की सरेआम हत्या… बाइक ओवरटेक कर मारी गोलियां…

पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna Crime) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मुंडेरा स्थित फतुहा-दनियावां राजमार्ग का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल से ही जा रहे एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी (PHC) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.



दिनदहाड़े युवक की हत्या की सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. मृतक की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी अनुरोध कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अनुरोध कुमार बाइक पर सवार होकर दनियावां से फतुहा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मुंडेरा के समीप एनएच-30 ए पर बाइक सवार अपराधियों ने अनुरोध कुमार के मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

किस कारण से अनुरोध की हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. फतुहा डीएसपी राजेश मांझी ने हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा हत्यारों के बताए गए हुलिए के आधार पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Back to top button