Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बीजापुर : प्रेशर बम की चपेट में आकर CAF जवान की मौत…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर आईईडी विस्फोटक की चपेट में आकर रविवार को सीएएफ का एक जवान घायल हो गया। जवान को दोनों पैर में गंभीर चोट आई थी। जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने लाया जा रहा था। अस्पताल ले जाते समय ही जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है, जहां CAF में पदस्थ मोहन नाग प्रेशर आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गये। जवान को दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गये थे। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को बीजापुर ज़िला चिकित्सालय के जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई।