11 साल साथ रहने के बाद पति से अलग हुई ये एक्ट्रेस…लिखा- हम हमेशा दोस्त रहेंगे…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और उनके पति साहिल सांघा ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद दीया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने और साहिल सांघा ने 11 साल के रिलेशन के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. यह फैसला दोनों की आपसी सहमति के जरिए किया गया है.
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये यह ऐलान किया है। रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीया मिर्जा ने अपने और साहिल सांघा के अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 11 साल तक साथ रहने और जिंदगी में हर एक चीज बांटने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. हम दोस्त रह चुके हैं और आगे भी ऐसे ही एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान के साथ रहेंगे. हो सकता है कि हमारी जिंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाए।
यह भी देखें :