Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत…

अम्बिकापुर। अंबिकापुर- रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हुई है। दो पुलिसकर्मियों की मौत से बलरामपुर पुलिस परिवार में शोक का माहौल है। राजपुर से गंभीर अवस्था में अंबिकापुर लाते वक्त रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत घटनास्थल पर ही हुई थी।

कोरबा जिले के बालको निवासी कवि चौहान बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। चलगली निवासी आरक्षक मनबोध आयाम की ड्यूटी बलरामपुर पुलिस लाइन से बरियों चेक पोस्ट पर लगाई गई थी। ये दोनों आरक्षक गुरुवार को राजपुर निवासी चूड़ी व्यवसाई सत्यनारायण कश्यप उर्फ छोटू के साथ राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन गए हुए थे।

वहां से तीनों रात को मोटरसाइकिल से राजपुर वापस आ रहे थे। ग्राम झींगों के समीप अंबिकापुर से बलरामपुर की ओर जा रही पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीआर 4582 के चालक ने बाइक को ठोकर मार दी थी ।हादसे के बाद पिकअप चालक वहां से भाग निकला था। घटनास्थल पर ही आरक्षक कवि चौहान की मौत हो गई थी।

आरक्षक मनबोध व चूड़ी व्यवसाई सत्यनारायण की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया था। दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि की इधर घटना स्थल के करीब दुर्घटनाकारित पिकअप को खड़ा कर चालक फरार हो गया था।

राजपुर पुलिस ने पिक अप कर लिया है ।हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत से बलरामपुर पुलिस परिवार में शोक का माहौल है। दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Back to top button