Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लेट नाईट क्लब पार्टी कर लौट रहे युवकों की कार VIP रोड में पलटी… एक की मौत…

रायपुर। राजधानी में सड़क हादसे की लगातार खबरें आ रही है। ताजा मामला वीआईपी रोड का है। लेट नाईट क्लब पार्टी कर लौट रहे युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। कार के पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है।



जानकारी के अनुसार कार में सवार चार युवकों की कार वीआईपी रोड में कार पेड़ से टकराने के बाद उछलकर सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। कार के पलटने से गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कमल विहार निवासी सुदर्शन सिंह यादव की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक को चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि लेट नाईट क्लब पार्टी कर लौट रहे चारों युवक नशे की हालत में थे। वहीं वीआईपी रोड़ में कार हादसे का शिकार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में शराब की बोलतें और गिलास बरामद किया। तेलीबांधा थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Back to top button