Breaking Newsक्राइम

रेत घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पिता-पुत्र गिरफ्तार….

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के बालू घोटाले में धनबाद के बड़े कारोबारी व राजनीतिज्ञ रहे जगनारायण सिंह (जगन सिंह ) एवं उनके छोटे पुत्र सतीश कुमार सिंह को पटना से गिरफ्तार कर लिया. जगनारायण सिंह दिवंगत कांग्रेस नेता नवरंगदेव सिंह के पुत्र हैं. जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद ईडी ने बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में फिर बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने विधान पार्षद से पूछताछ की थी. उनसे मिली जानकारी के बाद जगनारायण एवं उनके पुत्र को दो दिन पूर्व पूछताछ के लिए उनके पटना स्थित आवास से ईडी कार्यालय बुलाया. 48 घंटे की पूछताछ के बाद दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आदित्य मल्टीकाम में निदेशक के पद पर हैं. आदित्य मल्टीकाम को बिहार के रोहतास, औरंगाबाद एवं भोजपुर में वर्ष 2015 में बालू का टेंडर मिला था.

आज न्यायालय में पेशी की संभावना

इस सिंडिकेट में जगनारायण सिंह के 1670 अलावा धनबाद के आधा दर्जन अन्य लोग भी शामिल हैं. कई के यहां ईडी पटना की टीम छापेमारी कर चुकी है. सोमवार को जगनारायण एवं सतीश को न्यायालय में पेश किया जा सकता है.

Back to top button
close