मनोरंजनवायरलस्लाइडर

कंडोम नहीं लाने पर अपने Co-Actor पर नाराज़ हुई तापसी पन्नू…

तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘लूप लपेटा’ को लेकर काफी चर्चाओं में है। तापसी पन्नू अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। तापसी पन्नू बैंडमिंटन स्टार मैथिअस बो को डेट कर रही है। इस वीडियो में वो बॉलीवुड एक्टर से इसलिए नाराज है, क्योंकि वो कंडोम लाना भूल गए थे।

दरअसल, ये बात सच है कि तापसी पन्नू ने एक्टर से कंडोम न लाने वाली बात पर नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन ये सिर्फ एक फिल्मी सीन था। जिसमें तापसी को ऐसा करना था। स्क्रीप्ट की डिमांड के मुताबिक, तापसी को फिल्म में एक्टर के परिवार वालों से कंडोम न लाने की शिकायत करनी थी। ये सीन लोगों ने फिल्म में जमकर देखा और खूह हंसे।

दरअसल, बात फिल्म ‘मनमर्जियां’ की है। जिसमें तापसी पन्नू के अपोजिट अभिषेक बच्चन थे। इनके अलावा, विक्की कौशल भी लीड रोल में थे। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल एक दूसरे से प्यार करते है। विक्की कौशल लापरवाह और गैर-जिम्मेदार होते है।

जिसके चलते तापसी पन्नू अभिषेक बच्चन से शादी कर लेती है। शादी के बाद तापसी अपने दिल से विक्की कौशल को निकाल नहीं पाती। अभिषेक बच्चन के रिश्तेदार उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटिड होते है और फोन कर उनसे मजे लेते है। इस दौरान तापसी अभिषेक बच्चन से फोन लेती है और कंडोम भूल जाने वाली बात बताती है। ये सुन अभिषेक बच्चन हैरान रह जाते है और तापसी को एकटक देखते रहते है। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471