छत्तीसगढ़मनोरंजनस्लाइडर

चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थायी ठहराव… 

रायपुर : चैत्र नवरात्रि में रेलवे प्रशासन द्वारा मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन हेतु राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्टेशन में 14 एक्सप्रेस गाडिय़ों का अस्थायी ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा 02 से 10 अप्रैल तक रहेगी।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ स्टेशन में नवरात्रि तक अस्थायी रूप से रूकने वाली 14 एक्सप्रेस गाडिय़ों में क्रमश:

  1. 12812 हटिया-कुर्ला,
  2. 12811 कुर्ला-हटिया,
  3. 20813 पूरी-जोधपुर,
  4. 20814 जोधपुरी-पूरी,
  5. 12851 बिलासपुर-चेन्नई,
  6. 12852 चेन्नई-बिलासपुर,
  7. 12849 बिलासपुर-पुणे,
  8. 12850 पुणे-बिलासपुर,
  9. 22827 पूरी-सूरत,
  10. 22828 सूरत-पूरी,
  11. 12146 पूरी-कुर्ला,
  12. 12145 कुर्ला, पूरी,
  13. 12151 हावड़ा-कुर्ला
  14. 12151 कुर्ला-हावड़ा

एक्सप्रेस शामिल है।

ज्ञात हो कि डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी।

Back to top button
close