
रायपुर। डीकेएस अस्पताल के प्रारंभ होने के पूर्व हॉस्पिटल की सुविधाओं को लेकर यह कहा गया था कि यहां की सुविधाएं हाईटेक होने के साथ-साथ हर विभाग में पर्याप्त स्टाफ व नर्स होगें। लेकिन अब पूर्व अधीक्षक पूनीत गुप्ता के हटने बाद वर्तमान अधीक्षक डॉ. कमल किशोर सहारे के कमान संभालने के बाद हकीकत सामने आने लगी हैं। डीकेएस में अधिकांश कर्मचारी आउटसोर्सिग के माध्यम से भरा गया हैं। जिनका कमान उनकी कंपनी हेड संभालती हैं। लेकिन इन कंपनियों की लापरवाही के चलते अस्पताल के मरीजों व अन्य लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। आज वेतन न मिलने के चलते कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल के कार्य प्रभावित रहें।
जिस पर नाराजगी जाहीर करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ कमल किशोर सहारे ने संबंधित कंपनी हेड को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन देने का कार्य कंपनी है न की अस्पताल का। सहारे ने यह भी कहा कि अगर आने वाले समय में अस्पताल परिसर में हंगामा-प्रदर्शन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा तो संबंधित कंपनी के खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव के पूर्व डीकेएस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। जहां व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले डीकेएस अस्पताल की असलीयत अब सामने आने लगी हैं। बाहरी लोगों की यहां भर्ती की गई। जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विपक्ष में रहते हुए आऊटसोर्सिग का पूवजोर विरोध किया था। लेकिन अब सरकार इनके खिलाफ क्या कार्यवाही करती है और डीकेएस में कर्मचारियों की पूर्ती कैसे करती है। यह आने वाला समय ही बताएगा।
यह भी देखें :