Lover के चक्कर में पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला… अब पीड़िता ने उठाया यह कदम…

बिहार के पटना जिले में एक महिला अपने पति की प्रेम कहानी का शिकार बन गई है। यह अजब-गजब लव स्टोरी की घटना पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के पिपलावां गांव की बताई जा रही है। मीडिया की खबरों के अनुसार यहां एक बर्बर पति ने अपनी प्रेमिका (Girl friend) के चक्कर में पहले तो अपनी पत्नी (Wife) के साथ मारपीट की व फिर उसको घर से निकाल दिया।
इस पर पीड़िता के परिजन उसको साथ लेकर साथ लेकर उसके पति के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले में सुलह कराने का प्रयास किया। इस दौरान वहां पर पीड़िता के परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। अब थक हारकर पीड़िता महिला अपनी शिकायत को लेकर पटना के नौबतपुर थाना पुलिस के पास पहुंच गई।
जहां उसने अपने पति के खिलाफ अवैध संबंध (Illicit Relation) व दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही उसने ससुराल के अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कराया है।