वायरल

WhatsApp यूज करते हैं तो अभी रहे सतर्क, वरना हो जाएगा…

अगर आप भी WhatsApp करते हैं तो आपको फिलहाल सावधान रहने की दरकार है। आजकल व्हॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जो कि वास्तव में एक वायरस और वह आपको फोन व ऐप को क्रैश कर देगा। अगर आप में से भी किसी को यह मैसेज मिला है तो आप उस पर भूलकर भी क्लिक ना करें। इस मैसेज पर लिखा है कि, मैं आपके व्हॉट्सऐप को थोड़ी देर के लिए हैंग कर सकता हूं,।

इसके नीचे एक लिंक भी मिल रहा है जिस पर लिखा है कि डोंट टच हीयर। कई मैसेज में लिखा है कि कौन कहता है आपका फोन हैंग नहीं होता। तो आप में से किसी के पास ऐसा मैसेज आया है तो उसे फॉरवर्ड ना करें और ना ही क्लिक करें, क्योंकि इससे आपका फोन और ऐप क्रैश हो जाएगा। यह भी हो सकता है कि यह कोई वायरस हो और इसके जरिए आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही हो।

 यहाँ भी देखे –  कैब में बैठी महिला के सामने ही ड्राइवर करने लगा ‘गंदी हरकत’

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471