छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने 12 वीं बटालियन में बांधी रक्षा सूत्र… लगाए चंदन के पौधे…

बलरामपुर, पवन कश्यप: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रामानुजगंज के मण्डल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने 12 वीं बटालियन रामानुजगंज में राखी का त्यौहार मनाया तथा जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर बटालियन परिसर में चंदन का पौधा भी लगाया.

है कि आज सावन की आखिरी सोमवार भी था तथा भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन भी था इस अवसर पर भाजपा मंडल रामानुजगंज के मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने अपने घर परिवार को छोड़कर देश सेवा में समर्पित 12 वीं बटालियन रामानुजगंज के जवानों को राखी बांधकर उनके खुशियों में इजाफा किया,

तथा बटालियन परिसर में चंदन का पौधा भी लगाया 12 वीं बटालियन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से 12 वीं बटालियन के सीईओ श्री डीआर आँचला एवं कंपनी कमांडर श्री कुशवाहा जी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख श्री सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
close