देश -विदेशस्लाइडर

मंत्रियों की तरह सभी विधायकों को टैब देने की तैयारी… योगी सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट…

लखनऊ: मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल भारत अभियान का पालन करते हुवे, यूपी का बजट पेपरलेस पेस करने का योजना बना रहा है, इसी की तैयारी में सीएम योगी अब प्रदेश के सभी विधायकों को टेकसैवी बनाने की कोशिश कर रहे हैं यही नहीं सरकार की तरफ से जल्द ही विधायकों को भी पेपरलेस गवर्नेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

योगी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को टैब और पेपरलेस गवर्नेंस का एक दिन पहले ही मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब सभी विधायकों को भी जल्द टैब दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण बजट सत्र से पहले ही टैब व प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस बार योगी सरकार पेपरलेस बजट पेश करेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य का बजट भी केंद्रीय बजट की तरह पेपरलेस किया जाए. यही नहीं यूपी में अब कैबिनेट बैठकें भी पेपरलेस ही होंगी. प्रदेश में ई-कैबिनेट की व्यवस्था लागू हो रही है. मंगलवार को सीएम आवास पर मंत्रियों ने ई-कैबिनेट के सबक भी सीखे. मंत्रियों को मैनुअल एजेंडा व कैबिनेट नोट नहीं दिया जाएगा.

Back to top button