नीरव मोदी केस की जांच कर रहे CBI अधिकारी का ईमेल अकाउंट ब्लॉक, संदिग्ध गतिविधियों के चलते हुई कार्रवाई

नई दिल्ली। सीबीआई के संयुक्त सचिव राजीव सिंह का ईमेल एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब देखा गया कि बैंकिंग फ्रॉड डिवीजन के चीफ राजीव सिंह के ईमेल अकाउंट का प्रयोग करके काफी संख्या में ईमेल भेजे गए है। राजीव सिंह का डिवीजन नीरव मोदी के केस की जांच कर रहा था। राजीव सिंह को उनके होम काडर त्रिपुरा भेज दिया गया है. पहली बार 16 मई को उनके ईमेल से संदेहास्पद एक्टिविटी देखी गई।
इसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।
सूत्रों के अनुसार उनका अकाउंट शिमला से एक्सेस किया गया था जिसके बाद सीईआरटी ने सीबीआई को अलर्ट कर दिया था। एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं राजीव सिंह का अकाउंट हैक तो नहींं किया गया था। उनके डेस्कटॉप को सीज कर दिया गया है।
यह भी देखे : बृजमोहन अग्रवाल जमीन मामला: हाईकोर्ट ने राज्य शासन से कहा सारी बातें शपथ-पत्र के जरिए बताएं