क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

पांच राज्यों में वामपंथी विचारकों के यहां छापे, वरवरा राव-गौतम नवलखा गिरफ्तार, लैपटॉप, फोन, पेनड्राइव जब्त, ईमेल की मांगी गई जानकारी

पुणे/हैदराबाद। भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में देश के कई हिस्सों में मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कई एक्टिविस्ट और माओवादी नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे। छापा महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, दिल्ली और झारखंड में की गई है। सभी छापेमारी पुणे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने एक साथ की।

गौतम नवलखा को पुणे पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है और उन्हें पुणे ले जाया जा रहा है। दूसरी ओर, वारवारा राव को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद नाम्पैली कोर्ट में उन्हें पेश किया गया।



पुलिस ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में भी इसी मामले को लेकर छापेमारी की है। दिल्ली में पुलिस गौतम नवलखा को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गई, इसके अलावा उनके घर से लैपटॉप-कागजात को भी सीज किया गया है। पुलिस ने गौतम नवलखा को साकेत कोर्ट में पेश किया।

इसके अलावा ठाणे में अरुण फरेरिया के घर पर भी छापेमारी की गई। वहीं दिल्ली के बदरपुर में ही वकील सुधा भारद्वाज को भी हिरासत में लिया गया है। उनके भी लैपटॉप, फोन, पेन ड्राइव सीज किए गए हैं। पुलिस ने सुधा से उनके सभी ईमेल के एक्सेस देने को कहा है।



सुधा के साथ-साथ उनकी बेटी अनु भारद्वाज के ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी भी मांगी गई है। पुलिस ने हैदराबाद में कवि, वामपंथी विचारक और एक्टिविस्ट वरवरा राव के घर पर भी छापेमारी की, इस दौरान वहां पर काफी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई।

यह भी देखें : कांग्रेस भवन में पूर्व महापौर खेल रही थीं कबड्डी… महिला कांग्रेस ने किया उत्सव का आयोजन… देखें वीडियों 

Back to top button
close