क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज के दौरान सट्टा खिलाते 06 गिरफ्तार… नगदी रुपये एवं 6 मोबाईल जब्त…

रायपुरी : रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज के दौरान पुलिस ने परसदा स्टेडियम में बैठकर सट्टा खिलाने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरिए स्टेडियम से लाइव ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा है।

रायपुर पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी नागपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना मिली। आरोपी साउथ अफ्र ीका और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा था तभी आरोपी स्टेडियम में ही बैठकर ऑनलाइन सट्टा खि़ला रहे थे।

घटना की सूचना पर मौके पर पहूंचकर पुलिस स्टाफ के घेरा बंदी कर मोबाईल से आन लाईन स्काई एक्सचेंज खेल रहे सुरेश पिता हीरानंद चेलवानी, चिराग समैया पिता ठाकुर सिंह, जितेश बबलानी पिता नरेश बबलानी, राजीव कुमार जैन पिता गुलाब चंद, रिंकू सिंह पिता दलवीर सिंह, सुरेश पिता सुंदर दास मदनानी को पकडा गया आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल एवं नगदी 37200 रू जब्त किया । सभी आरोपियों को जमानत मुचलका पर छोडा गया तथा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

Back to top button
close