सिंघु बॉर्डर के बाद टीकरी बॉर्डर पर भी पुलिस ने की सुरक्षा कड़ी… सड़क खोदकर लगाईं कीलें…

सिंघु बॉर्डर के बाद अब दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सड़क को खोदकर गड्ढों के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है, ताकि 26 जनवरी की तरह दोबारा किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके। इससे पहले यहां पर पुलिस ने आरसीसी की दीवार भी बनवाई थी। साथ में सात लेयर की लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें व सरिया लगवा दिया है। बैरीकेडिंग के पार बड़ी संख्या में रोड रोलर भी खड़े किए गए हैं। आंदोलन स्थल के उस पार टीकरी कलां गांव तक पुलिस ने जगह-जगह पर इसी तरह से बैरिकेडिंग की हुई है। इसके अलावा यहां पर चार फीट मोटी कंकरीट की दीवार भी बनाई जा चुकी है। अब इस दीवार और एमसीडी टोल के बीच ही पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें सीमेंट के अंदर कीलें और सरिया लगवाया है।
26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो चुकी है। वह किसी तरह की हिंसा से निपटने की पुरजोर तैयारी कर रही है। टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की 15 कंपनियां पहले से तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, कीलों को पार कर अब यहां से आगे बढ़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।