
रायपुर। दो दिन पूर्व राजधानी के टिकरापारा के एक व्यापारी की गोली मारकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दो दिन पहले टिकरापारा में व्यापारी की हत्या गोली मारकर की गई थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि जिस शख्स की हत्या की गई थी। वो असल में नीरज शुक्ला था और वो आदतन अपराधी था। जो रायपुर में फर्जी नाम से रह रहा था।
यूपी के जौनपुर के रहने वाले नीरज शुक्ला उर्फ राकेश जायसवाल की महाराष्ट्र के दिलीप राय व बिहार के अमर के साथ दोस्ती थी। तीनों ने मिलकर राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में सराफ ा कारोबारी से बंदूक की नोंक पर लूट की थी। लूट की वारदात के बाद बंटवारे को लेकर तीनों के बीच विवाद चल रहा था। उस दिन वारदात की भी यही एक वजह थी।
मृतक राकेश राजधानी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। पत्नी को राकेश के बारे में पता था कि वो नाम बदलकर रह रहा है। राकेश आदतन अपराधी था। मामले में पुलिस ने अरोपियों के पास से लूट की रकम, हथियार तथा पुलिस की वर्दी भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लगी है।
यह भी देखें :