Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

किसानों के समर्थन में आगे आए BJP पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह… CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना…

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस सरकार और विपक्ष में बैठी भाजपा में वाकयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने धान खरीदी में रिकॉर्ड बनाने की बात कही थी. इसके बाद उन पर भाजपा की ओर से हमले हो रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जितना बारिश में नहीं भीगा, उससे ज्यादा धान तो किसान के आंसुओं में भीग गया. किसानों इस सलूक के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.



रायपुर स्थित अपने आवास के बाहर पत्रकारों से करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान धान खरीदी के वक्त परेशान होते रहे. उनको सरकार ने कोई मदद नहीं की. किसान को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. कोई भी कांग्रेसी नेता बर्बाद हो रहे किसान का हाल जानने नहीं पहुंचा.

बीजेपी ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर भाजपा और कांग्रेस पिछले कई दिनों से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा ने किसानों के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए. धान की पैदावार को लेकर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को घेरा भी है.

इस पर कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में रिकार्ड धान खरीदी हुयी, भाजपा नेता लगातार बाधा डालते रहे, भ्रम फैलाते रहे, फर्जी बातों को लेकर किसानों को राज्य सरकार के खिलाफ भड़काया, इनकी केन्द्र सरकार बाधा डालती रही. इसलिए डॉ रमन सिंह को माफी भी मांगना चाहिये, शर्मिन्दा भी होना चाहिये.

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार ने किसानों से धोखाधड़ी की थी. 5 हॉर्स पावर पम्प की मुफ्त बिजली, एक-एक दाना धान की खरीदी, 2100 समर्थन मूल्य, 300 रुपए बोनस जैसे वादे किए और हमेशा धोखा ही किया. अब कांग्रेस सरकार किसानों के लिए अच्छे काम कर रही है. धान की खरीदी भी रिकार्ड हुई. इसी पर एक बार फिर रमन सिंह की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471