छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र को दसवीं की परीक्षा में बैठने की मिली अनुमति… छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आईक्यू टेस्ट के आधार पर दी अनुमति…

रायपुर। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र लीवजीत सिंह पिता गुरुविंदर सिंह अरोरा को शैक्षणिक सत्र 2020 -21 में दसवीं की कक्षा में बैठने की अनुमति दी है। उक्त अनुमति छात्र के आईक्यू टेस्ट के आधार पर दी गई है।

जानकारी के अनुसार छात्र लीवजीत सिंह उम्र 11 वर्ष 4 माह जो की कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत है को स्कूल की ओर से सीधे कक्षा दसवीं में बैठने की अनुमति के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को आवेदन दिया गया था। आवेदन पर शिक्षामंडल ने छात्र लीवजीत का दुर्ग के शासकीय अस्पताल में आईक्यू टेस्ट कराया गया।

रिपोर्ट के अनुसार 11 वर्षीय छात्र का आईक्यू 16 वर्ष के बच्चे के बराबर है जिसके आधार पर शिक्षा मंडल की समिति के द्वारा विचार विमर्श कर विशेष प्रकरण मानकर लीवजीत को शैक्षणिक सत्र 2020-21 की दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।

Back to top button
close