Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

BIG BREAKING : वित्त मंत्री ने पेश किया मोदी सरकार का बजट… जानिए क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता…

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का बजट पेश किया. कोरोना वायरस महामारी के उबर रहे भारत को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत की बात कही गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बजट सत्र के पहले दिन इस बात के संकेत दिए थे कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तरफ सरकार द्वारा बढ़ाया गया एक और कदम होगा. ऐसे में बजट से पहले ही इस बात के अनुमान लगाए गए थे कि इस साल वो सभी चीजें मंहगी हो सकती है, जिसका भारत निर्यात करता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसमें सरकार द्वारा ऐलान किया गया कि मोबाईल फोन और चार्चर पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाएगी. हालांकि, कुछ चीज ऐसी भी हैं जो सस्ती हुई हैं.

क्या होगा मंहगा

मोबाईल और उसके चार्जर महंगें होंगे.

सूती कपड़े महंगे होंगे.

इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगा होगा.

रत्न महंगे होंगे ,

सेब महंगा होगा ,

काबुली चना महंगा होगा ,

यूरिया महंगा होगा ,

डीएपी खाद महंगा होगा ,

चना दाल महंगी होगी ,

पेट्रोल-डीजल महंगी होगी ,

शराब महंगी होगी ,

ऑटो पार्ट्स महंगे होंगे.

क्या सस्ता होगा

चमड़ें के उत्पाद सस्ते होंगे ,

ड्राई क्लीनिंग सस्ती,

लोहे के उत्पाद सस्ते होंगे,

पेंट सस्ता होगा,

स्टील के बर्तन सस्ते होंगे,

इंश्योरेंस सस्ते होंगे,

बिजली सस्ती होगी,

जूता सस्ता होगा,

नॉयनल सस्ता होगा,

सोना-चांदी सस्ता होगा,

पॉलिस्टर सस्ता होगा,

कृषि उपकरण सस्ते होंगे.

Back to top button