छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: भाजपाइयों की जनसम्पर्क यात्रा, कांग्रेसियों ने उछाले पर्चे, फिर भिड़ गए भाजपाई और कांग्रेसी

रायपुर। तात्यापारा वार्ड में जनसंपर्क यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप पर्चे उछाले और महिलाओं को सड़क पर बिठा दिया था। जब इस बात का भाजपाइयों ने विरोध किया तो मामला गरम हो गया। सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा आज अपने वार्ड में जनसंपर्क यात्रा के लिए निकले थे, लेकिन जब वे तात्यापारा वार्ड के शिवनगर पहुंचे तो वहां पर कांग्रेस के जिला महामंत्री एडवोकेट हामिद हुसैन कांग्रेसियों के साथ मौजूद थे।

उन्होंने महिलाओं को मटका देकर सड़क पर बिठा दिया था। उनके हाथ में बहुत सारे पर्चे भी थे। जब प्रफुल्ल विश्वकर्मा वहां पहुंचे तो कांग्रेसी कुछ पर्चें उछालने लगे। इस बात पर प्रफुल्ल विश्वकर्मा और कांग्रेसियों के बीच कहा-सुनी हो गई। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मामला थोड़े ही देर में गरम हो गया। कांग्रेसी और भाजपाई दोनों एक-दूसरे से बहस करने लगे। करीब आधे घंटे तक वहां तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

यहाँ भी देखे – जनसंपर्क यात्रा के दौरान मूणत ने ली निगम अधिकारियों की क्लास

Back to top button