खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: SECL ने दिया बिजली काटने का नोटिस, तीन नगर पंचायतों में मचा हड़कंप

कोरिया, चंद्रकांत पारगीर। हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत झगड़ाखांड, नईलेदरी व खोंगापानी में एसईसीएल की बिजली लम्बे समय से बिना भुगतान के उपयोग करने पर प्रबन्धन कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया है। उन्होंने नोटिस भेजकर बकायदा सूचना दी कि अवैध रुप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसईसीएल द्वारा अचानक ऐसा नोटिस जारी किया जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।



लोगों का कहना है कि अगर बिजली कनेक्शन काट दिया गया तो काम कैसे चलेगा। बिजली नहीं हो से सारे काम रुक जाएंगे। इसी बात को लेकर लोग परेशान है।

यह भी देखें : आदिवासी छात्र संगठन ने गृहमंत्री, अनुसूचित जाति आयोग को लिखा पत्र, कहा विधायक की भूमिका भी संदिग्ध, निष्पक्ष जांच हो, नहीं तो उतरेंगे सड़क पर

Back to top button