
बिलासपुर। यह खबर उन महिलाओं के लिए खास है जो जल्दी उठकर मार्निंग वॉक करते हैं। वैसे तो मॉर्निंग करना अच्छी बात है, लेकिन सतर्क होकर मॉर्निंग वॉक करें तो और अच्छा होगा। क्योंकि कुछ इसी तरह का मामला बिलासपुर में देखने को मिला जहां सुबह-सुबह मॉर्निग वॉक पर निकली दो महिलाओं के गले से सौने की चैन और मंगलसूत्र खींचकर लुटेरे भाग खड़े हुए। इन महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत 27 खोली निवासी उषा सिंह ठाकुर सुबह अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी अचानक बाइक पर नकाबपोश युवक पहुंचा और अचानक झपटते हुये उषा सिंह के गले से मंगलसूत्र व चैन लेकर फरार हो गया। दूसरी घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के देवनंदन नगर मोहल्ले की सती प्रभा शर्मा भी हर दिन की तरह अकेले मार्निंग वॉक कर रही थी तभी अचानक एक बाइक सवार स्कार्प बांधे उसके पास से गुजरते हुये गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर खोजबीन जारी कर दी है। गौरतलब है कि दोनों घटनाएं सुबह की है, इसमें इनका गैंग भी हो सकता है जो कि सिर्फ सुबह निकलने वाली महिलाओं से लूटपाट करते हैं। वही दोनों घटनाओं में प्रार्थियों का कहना है कि चेन स्नेचर के चेहरे पर स्कार्प था तो सीसीटीवी फूटेज के बाद चेहरा पहचाननाा मुश्किल है। मगर बाइक से आरोपियों की तलाश की जा सकती है।
यह भी देखें – अंतर्राज्यीय कार-बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 कार सहित 15 बाइक जब्त