छत्तीसगढ़स्लाइडर

गरियाबंद : मंत्री सिंहदेव ने सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश चक्रधारी का उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मान…

छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश चक्रधारी का किया का सम्मान किया। प्रभारी मन्त्री ने समारोह के मुख्य मंच से जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुये श्री चक्रधारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बालौदाबाजार जिले के कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन और एसपी श्री आई के एलेसेला भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नितेश चक्रधारी मूलतःजिले के सबसे बडे गाँव, पंचकोषी धाम कोपरा के निवासी एवं डॉ डी आर चक्रधारी के सुपुत्र है। उन्होंने जिला प्रशासन के नेतृत्व में लड़ी जा रही कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

उन्होंने विशेषकर आम लोगों को भ्रामक एवं फेक न्यूज से बचाते हुए तथ्यपूर्ण समाचार के माध्यम से प्रमाणिक जानकारी देतें रहें है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उपस्थिती दर्ज कराते हुए जिला वासियों को तत्काल जानकारी उपलब्ध करायी जाती है।

जिस कारण जिला प्रशासन की राज्य स्तर में अनेकों बार सरहाना मिली है। उनके बेहतर लेख एवं कवरेज के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। साथ ही उन्होंने जनसम्पर्क विभाग की एक नयी छाप जिले में बनाया है। उनके इस कार्य में जिले के सभी पत्रकारों का भी महत्वपूर्ण सहयोग मिला है।

कैबिनेट मंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस जैसे पावन मौके पर सम्मानित किए जाने पर राजिम विधायक अमितेष शुक्ला,बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, राजीव लोचन मंदिर के सर्वहारा ठाकुर भूषण सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू,सरपंच डॉ डाली साहू,ठाकुर ओंकार सिंह,ग्राम पुरोहित प्रकाश शुक्ला,गाँव के वरिष्ठ नागरिकों सहित महामाया स्पोर्ट्स क्लब एवं युवा विकास समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिए है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471