Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : चूल्हे की आग ने मचाई तबाही, तीन की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल टिम्बर स्थित लक्ष्मी टिम्बर मार्केट के सर्वेंट क्वार्टर में गुरुवार देर रात आग लगने से घर में सो रहे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में दमकल विभाग की टीम के साथ खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खमतराई थाना से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी मृतक जय रजवाड़े 40 वर्ष अपनी पत्नी सीमा रजवाड़े 35 वर्ष व पुत्र अमन रजवाड़े 11 वर्ष के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल टिम्बर मार्केट स्थित लक्ष्मी टिम्बर के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था और पिछले 7-8 साल से यहीं बिजली ठेकेदार के साथ काम करता था।

बताया जाता है कि जय रजवाड़े की पत्नी सीमा रजवाड़े कल देर रात खाना खाने के बाद बिना चुल्हा बुझाये ही परिवार सो गया। इसी बीच हवा चलने से आग धधक उठी जो पूरे घर में फैल गयी। इस घटना में किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और तीनों लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना आज सुबह पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी। तब जाकर इस दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ। इधर घटना पर खमतराई पुलिस की टीम दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंच गयी है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें – रीड एंड टेलर-एस कुमार्स होंगे दिवालिया

Back to top button
close