Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशयूथ

BYJU’s के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के तीन ठिकानों पर ED का छापा, जब्त किए दस्तावेज और डिजिटल डेटा…

बेंगलुरु। ऑनलाइन एडुटेक प्लेटफॉर्म BYJU’s के सीईओ बायजू रवींद्रन की मुश्किल बढ़ती जा रही है। ED ने शनिवार को बेंगलुरु स्थित बायजू रवींद्रन के कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के तीन ठिकानों पर ये छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में ईडी ने कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। ED फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है।

वहीं इस मामले पर बायजू का कहना है कि ईडी के अफसरों की एक टीम उनके बैंगलुरु ऑफिस पहुंची थी, जो फेमा के तहत एक रुटीन इनक्वॉयरी थी। उनसे जो जानकारी और दस्तावेज मांगे गए, उन्होंने उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी हर जांच में सहयोग कर रही है। उनसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी, वो उसे फॉलो करेंगे।

आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त

एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है। इसके अलावा कंपनी ने भी FDI के नाम पर पैसा अलग-अलग देशों में भेजा।

कंपनी ने विज्ञापन पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए

ED के अनुसार, बायजू के नाम से ऐडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट तैयार नहीं किए और खातों का ऑडिट नहीं कराया। इसलिए इसकी जांच की जा रही है।

बायजू रवींद्रन को समन जारी हुए, वे कभी पेश नहीं हुए

एजेंसी के मुताबिक यह कार्रवाई निजी लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। इसके अलावा रवींद्रन पर आरोप है कि उनके नाम पर कई समन जारी किए गए, लेकिन वह ED से बचते रहे और कभी पेश नहीं हुए।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471