छत्तीसगढ़
चलती गाड़ी में लगी आग

रायपुर। शंकर नगर के टर्निग प्लाइंट में चलती गाड़ी में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। गयी। लोधीपारा चौक से शंकर नगर की तरफ से आ रही कार में आग की अचानक लपटें उठने लगी आनन-फ ानन में गाड़ी रोककर लोग बाहर निकले कुछ सेकंड में ही कार आग की लपटों में घिर गयी। हालांकि स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया लिया।
कार मारूति कंपनी की स्वीफट डिजायर बतायी जा रही है। डिजायर पर सवार चार लोग भारत माता चौक की तरफ जा रहे थे। टर्निंग प्वाइंट सिग्नल के चंद कदम पीछे ही कार के सामने से आग की लपटें निकलने लगी। जिसके बाद तत्काल गाड़ी रोककर लोग बाहर निकले। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली हैं।