उत्तर भारत में हीट वेव का अलर्ट… इन राज्यों में बारिश का अनुमान… जानें आज का मौसम…

उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्यों में अप्रैल महीने से पहले ही भीषण गर्मी हो रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में लगातार पारा ऊपर जा रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, गुजरात, पश्चिम एमपी, विदर्भ और राजस्थान में अगले कुछ दिन हीट वेव (Heat Wave) की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए निचले स्तरों पर एक निम्न दबाव की रेखा विकसित हो रही है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. IMD के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभव है.