
कांकेर। कांकेर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में दो जवानों के शहीद होने की जानकारी मिली है। घटना कांकेर जिले के रावघाट स्थित किलेनार इलाके की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रावघाट क्षेत्र में बीएसएफ की 134 नंबर की एक बटालियन तैनात है।
आज बटालियन से जवानों की एक टीम अस्टिटेंट कमांडेंट के नेतृत्व में आपरेशन के लिए गयी हुई थी। जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने 5 आईडी लगा रखे थे जिनमें से एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया गया जिसमें से बीएसएफ के एक अफसर समेत दो शहीद हो गये। शहीद होने वालों में एक अस्टिटेंट कमांडेंट और एक जवान शामिल हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान नक्सलियों और बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ भी हुई है।