छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा टला : दो हिस्सों में बंट गई ‘छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस’

बिलासपुर। बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस गुरुवार को गाजियाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हालांकि इसमें किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की कपलिंग गाजियाबाद के पास टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में यात्रियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस घटना से बिलासपुर स्थित कोचिंग डिपो के मैकेनिकल विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button