छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद नेताम… हजारों की संख्या में किसान हुए सामील…

बलरामपुर,पवन कश्यप:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृव के आह्वान पर रामानुजगंज में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के अगुवाई में किया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सहित अन्य वक्ताओं ने प्रदेश की कोंग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आड़े हांथों लिया, साथ ही क्षेत्रीय विधायक को जिले का सबसे बड़ा ठेकेदार बताते हुए जमकर निशाने पर लिया.

धरना प्रदर्शन के उपरांत पैदल मार्च करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, व्यापार एवं सहकारिता स्थाई समिति के सभापती राजेश यादव एवं हजारों किसानों के उपस्थिति में स्थानीय लरगसाय कम्यूनिटी हाल में किया गया जहाँ वक्ताओं ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर भड़ास निकाला और किसान विरोधी सरकार बताया धरना प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।

धरना प्रदर्शन में किसानों संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि आप सब किसानों को इतनी संख्या में आना इस बात को दशार्ता हैं कि छतीसगढ़ की भपेश बघेल सरकार से आप सब कितने परेसान है। आप की पीड़ा आपका चेहरे पर स्पष्ट दिखती हैं काँग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है किसानों की कर्ज माफी 2,500 रुपये धान लेने का झूठा वादा करके किसानों को सिर्फ परेसान करने का काम काँग्रेस सरकार कर रही हैं राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने आरोप लगाया कि किसान अपना धान 10 से 12 रुपये में बेचने को मजबूर हैं वही काँग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश एवं झारखंड एवं मध्यप्रदेश से धान ला के 25 रुपये किलो बेच रहे हैं.

कई किसानों का रकबा जबरन घटा दिया गया मेढ़ के नाम पर रकबा घटाया गया कई किसानों का तो रकबा शून्य ही कर दिया गया, इतना सब के बावजूद किसान बारदाना के लिए भटक रहे हैं किसानों को मंडियों में बारदाना नहीं दिया जा रहा है किसान मार्केट से 30 से 40 रुपया प्रति बोरा खरीदने को मजबूर हैं सरकार बीते दो साल में ही किसानों का हाल बेहाल कर दिया कोंग्रेस के नेता सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को जिले का सबसे बड़ा ठेकेदार बताते हुए कहा कि विधायक जनता की सेवा करने के बजाए ठेकेदारी करने में लगा है एक से एक फैक्ट्री लगा रहा है यदि शौचालय बनाने भी बनाना तो विधायक ही बनाएगा, बोरिंग करना हो तो विधायक का गाड़ी करेगा, ईंट भी विधायक के फैक्ट्री से आएगा। जिला उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति के सभापति राजेश यादव ने कहा कि आज काँग्रेस के 2 साल के कार्यकाल में ही किसान कांग्रेश सरकार के नीतियों से बौखला गये है किसानों को सिर्फ परेसान करने का काम कांग्रेश की सरकार कर रही है किसानों के साथ हम सब अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगे हम सब किसानों के साथ एकजुटता से खड़े हैं भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा जी ने कहा किसानों के साथ हो रहे अन्याय को भारतीय जनता पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी हम हर स्तर पर हो रहे किसानों के साथ अन्याय का प्रतिकार करेंगे एवं उनके साथ खड़े रहेंगे।धरना प्रदर्शन को शैलेष गुप्ता एवं लालमन यादव के द्वारा भी संबोधित किया गया ।

राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने अधिकारियों को भी चेताया सब का रिकार्ड मेरे पास है

रामविचार नेताम ने अपने चिर परिचित अंदाज में दहाड़ते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ को हतास एवं निरास होने की जरूरत नहीं है जिस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है इसका रिकार्ड मेरे पास है कार्यकर्ता हमें एक एक चीज से अवगत कराते हैं श्री नेताम ने अधिकारियों को चेतया बोला कि इसका रिकार्ड हमारे पास है और इसे हम देखेंगे।

राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने कहा की अगर हमारी सरकार होती तो किसानों को यह दिन नहीँ देखना पड़ता

रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों की पीड़ा हमें नहीं देखी जा रही है यदि हमारी सरकार होती तो ऐसा दिन किसानों को नही देखना पड़ता 15 वर्ष हम लोगों के द्वारा धान खरीदी गई परन्तु कभी भी किसान इतना परेसान नही रहे आज काँग्रेस के 2 साल के कार्यकाल में ही किसान त्रस्त है। इस धरना प्रदर्शन के दौरान कन्हैया लाल अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता अरुण केसरी जिला पंचायत सदस्य राम चरित सोनवानी ललन यादव मण्डल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता शैलेस गुप्ता सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव जनपद उपाध्यक्ष बी डी लाल गुप्ता जिला भाजपा मीडिया प्रभारी गौतम सिंह अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा रवि सनवाल मण्डल अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह सासंद प्रतिनिधि अमित गुप्ता मंटू दिलीप सोनी गुप्ता नारद यादव रामानुज गंज मंडल के महामंत्री इरफान अंसारी राजकुमार यादव असर्फी यादव संतोष यादव पवन कश्यप ललन पाल अनोज यादव महबुब खान अजय यादव अश्विनी गुप्ता विक्रम गुप्ता अरविन्द यादव जगदीश यादव सहित हजारो संख्या में किसान उपस्थिति रहे एवं कार्यक्रम संचालन दिवाकर मुखर्जी एवं भानुप्रकाश दीक्षित किया।

Back to top button
close