Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

देश में एक्टिव केस में पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़… 729 नए संक्रमित मिले, 12 मौतें भी…

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 729 नए संक्रमित और बढ़ गए हैं। इसमें रायपुर जिले के 122 भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी की एक समेत 12 मौतें हुई है। इस बीच, पूरे देश में एक्टिव मरीजों के लिहाज से छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है।

सर्वाधिक कोरोना के सक्रिय 63 हजार से ज्यादा केस केरल में हैं। जबकि 52 हजार से ज्यादा केस महाराष्ट्र, यूपी में 10,864, कर्नाटक में 9,344 केस हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ 8060 एक्टिव मरीजों के साथ पांचवें नंबर पर है। सर्वाधिक एक्टिव मरीजों वाले राज्य केरल में इस वक्त एक्टिव दर 7.9 प्रतिशत है।



जबकि छत्तीसगढ़ से 42 हजार ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले राज्य महाराष्ट्र में एक्टिव दर 2.7 प्रतिशत पर है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजों की दर 2.9 प्रतिशत है। जो कि महाराष्ट्र से दशमलव दो प्रतिशत अधिक है। पिछले छह माह में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की दर पहली बार तीन फीसदी के नीचे पहुंची है। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में एक्टिव केस की दर दहाई के अंक में पहुंच गई थी।

जनवरी के 12 दिन में औसतन 22 हजार टेस्ट
प्रदेश में जनवरी के 12 दिन में औसतन 22 हजार टेस्ट रोज हुए हैं, जिसमें से ग्यारह हजार से ज्यादा पॉजिटिव आए हैं। यानी पॉजिटिविटी रेट इस दौरान 4.13 प्रतिशत रहा है।

एक्टिव मरीज कहां कितने
केरल – 63,342
महाराष्ट्र – 52,288
यूपी – 10,864
कर्नाटक – 9,344
छत्तीसगढ़ – 8,550

Back to top button
close