Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: पूर्व विधायक पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप… अश्लील गालियां और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी के खिलाफ उनकी बहू मुक्ता सिंह ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मुक्ता सिंह ने ज़मीन और दहेज को लेकर गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मुक्ता सिंह ने अपनी जान पर खतरा भी बताया है। शिकायत दर्ज करने के बाद पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि मरवाही के पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी अब तक गुमनाम से थे, लेकिन उनकी बहू द्वारा गंभीर आरोप लगाने के बाद चर्चा में बने हुए हैं। अब तक उनके द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर खबरें थी अब वे ज़मीन और दहेज को लेकर गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।