24 घंटे में मिले कोरोना के 12584 नए मरीज, 167 मौतें… एक्टिव केस में भारत 13वें नंबर पर… जानें वैक्सीन पर कितने की GST…

देश में अब तक कोरोना वायरस के 1 करोड़ 4 लाख 79 हजार 179 केस आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 584 नए मरीज मिले. यह 16 जून के बाद सबसे कम है. सोमवार को 18 हजार 385 लोग ठीक हुए और 167 मरीजों की जान भी गई. कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 294 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 51 हजार 327 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल2 लाख 16 हजार 558 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप SII से हुई रवाना
देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. मंगलवार सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित प्रोडक्शन सेंटर से कोविशील्ड की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच हो गई है.
केंद्र सरकार ने सोमवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका (Oxford-AstraZeneca) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर एक करोड़ 10 लाख डोज का है. ऑर्डर के मुताबिक, वैक्सीन के हर डोज की कीमत 200 रुपये है. इस पर 10 रुपये GST लगेगा, यानी इसकी कीमत 210 रुपये होगी.