Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने यात्री बस समेत दर्जन भर वाहनों को बनाया बंधक…

जगदलपुर। सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों ने एक यात्री बस समेत दर्जन भर वाहनों को रोक लिया और एक घंटे तक बंधक बनाकर रखने के बाद रिहा कर दिया।




पुलिस सूत्रों के अनुसार दोरनापाल से जगरगुंडा मार्ग की ओर रवाना हुए वाहनों को आज वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने चिंतलनार के समीप जंगल में रोक लिया। नक्सलियों को संदेह था कि वाहनों में पुलिस के लिए राशन और दीगर सामानों की आपूर्ति की जा रही है। 
WP-GROUP

रोके गए सभी वाहनों की तलाशी लेकर अंतत: एक घंटे बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया गया। इस दौरान किसी यात्री या वाहन चालक-परिचालक से मारपीट नहीं की गई।

यह भी देखें : 

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमीं की दी बधाई…नारी शक्ति का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति…

Back to top button
close