
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संया को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंताएं बढऩे लगी है। एक साथ 147 मरीजों के सामने आने के बाद से ही अफसरों के माथों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही है। यह छत्तीसगढ़ के लिए खतरे की घंटी है।
छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई देने लगी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति का आंकलन संक्रमण काल के शुरूआत और लॉकडाउन के समय ही लगा लिया था। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी भी की गई थी, लेकिन अब यह तैयारी कम होती नजर आ रही है।
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संया दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसे लेकर अब अधिकारी सकते में आने लगे हैं। राज्य में एक ही दिन में 147 मरीजों के सामने आने के बाद स्थिति कितनी भयावह हो रही है, इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था।
प्रदेश के लिए एक वक्त ऐसा भी आया था जब यहां केवल 1 मरीज ही संक्रमित होकर अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती था। वर्तमान में यह आंकड़ा 500 के पार हो चुका है और आज यह आंकड़ा 565 तक पहुंच चुका है।
एक माह पहले तक छत्तीसगढ़ में एक साथ 1-2 मरीज मिलने पर भी यह आंकड़ा बड़ा लगता था, लेकिन अब यह आंकड़ा सीधे सैकड़ा पार कर रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात अब विस्फोटक स्थिति में पहुंच चुका है।





