छत्तीसगढ़स्लाइडर

पंचायत सचिव एवम रोजगार सहायक संघ का सरकार के विरुद्ध अनोखा प्रदर्शन… थाली बजाकर जताया विरोध…

बलरामपुर, पवन कश्यप:- जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के पंचायत सचिव एवम रोजगार सहायक संघ ने शनिवार को संयुक्त रूप से रामानुजगंज वाड्रफनगर मार्ग पर थाली बजाते हुए रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अनोख विरोध प्रदर्शन किया तथा मांग पूरी नहीं होने तक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

गौरतलब है कि पंचायत सचिव एवम रोजगार सहायक संघ अपनी-अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पंचायत सचिवों का 26 दिसम्बर से तथा रोजगार सहायकों का 30 दिसम्बर से हड़ताल जारी है. दोनों संघ के लोग जनपद कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं।

शानिवार को दोनों संघों के लोगों ने संयुक्त रूप से रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर अपने हाथों से थाली बजाते हुए रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रैली में हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। पंचायत सचिव एवम रोजगार सहायक दोनों ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण कड़ी माने जाते हैं ऐसे दोनों संघ कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर जाने से नरेगा सहित ग्राम पंचायत के सभी कार्य लगभग ठप पड़ गए हैं.

दोनों संघ के कर्मचारी मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कर रहे हैं जबकि इस दिशा में सरकार द्वारा अभी तक सार्थक पहल नहीं गया है जिससे इन कर्मचारियों के सरकार के विरुद्ध रोष बढ़ते जा रहा है।

Back to top button