क्राइमखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: वारंट देकर लौटे रहे आरक्षक की बंधक बनाकर पिटाई, क्या है मामला… देखें वीडियो

नितिन अग्रवाल, खरसिया। खरसिया में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब पुलिस वालों पर भी हाथ छोडऩे लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया-गुरुवार की शाम को। जहां आरक्षक मिलाराम टोप्पो खरसिया तहसील के बसनाझर-खैरपाली ग्राम जमानती सम्मन देने गया था। सम्मन देने के बाद जब वह शाम 7 बजे के लगभग वापस लौट रहा था। तो खैरपाली बाजार में कुछ युवकों को कपड़ा दुकान में मारपीट करते देखा। मारपीट करते देख आरक्षक जब युवकों को समझाने गया तो नशे में चूर युवक आरक्षक पर ही टूट पड़े। उपद्रवी युवकों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है। वहीं खबर है कि न सिर्फ युवकों ने आरक्षक से मारपीट की बल्कि उसे बंधक भी बना लिया। साथ ही उसकी बाइक को भी युवकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद युवकों ने कपड़ा में दुकान में लूटपाट कर गल्ले से पांच हजार रुपए भी लूट लिए। जैसे-तैसे आरक्षक किसी तरह वहां से छूटने में सफल रहा। आरक्षक की सूचना पर ही खरसिया पुलिस पहुंची और उसे थाना लाया गया। पुलिस ने मामले में खैरपाली निवासी सोमनाथ डनसेना, सचिन डनसेना एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस असली आरोपी के बजाय ऐसे लोगों को भी थाने ले आई थी, जिसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। शाम 7 बजे हुई घटना की 11.30 बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। घटना के संबंध में सब इंस्पेक्टर बंजारे का कहना है कि उक्त घटना में आरक्षक के साथ मामूली धक्का-मुक्की हुई है, जबकि मुख्य घटना दुकानदार के साथ हुआ है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471