Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के पार… 24 घंटे में मिले 20346 नए मरीज…

देश में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया है. देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार 278 कोरोना केस आ चुके हैं. इनमें से 96.3% यानी 1 करोड़ 16 हजार 859 मरीज ठीक भी हो गए.



कोरोना के रोज़ आ रहे केस में गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 346 नए मरीज मिले. इस दौरान 222 मरीजों की मौत हुई और 19 हजार 587 लोग रिकवर हुए. कोरोना से अब तक 1 लाख 50 हजार 336 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 28 हजार 83 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारत अब दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है. यहां एक्टिव केस अब 2.25 लाख बचे हैं. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में 191 देशों में से 112वें नंबर पर होने के बावजूद हमारे यहां दुनिया के टॉप-20 संक्रमित देशों के मुकाबले सबसे तेज रिकवरी रेट है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत में हर 100 मरीज में से 96 ठीक हो रहे हैं.

Back to top button