Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING, छत्तीसगढ़ : हिट एंड रन केस में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के भतीजे विक्रमादित्य सिंह जूदेव बरी

जशपुर। हिट एंड रन केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बड़े भाई के बेटे और कुमार साहब के नाम से प्रसिद्ध विक्रमादित्य सिंह जूदेव प्रथम श्रेणी न्यायकी दंडाधिकारी जशपुर की कोर्ट ने बरी कर दिया है।

मामला अप्रैल 2015 का है जब एक स्कूल संचालक (विशेश्वर गुप्ता) के परिजनों ने जशपुर नगर थाने में जूदेव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं जूदेव के समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं। विक्रमादित्य के बड़े भाई रण विजय सिंह जूदेव राज्यसभा सांसद हैं।

यह भी देखे: कामरेड गणपति बीमार… छोड़ा पद… भाकपा के बसवराजू बनाए गए महासचिव… 

Back to top button
close