होली के पहले शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 बोतल सहित एक गिरफ्तार

रायपुर। होली में शराब की अवैध बिक्री करने के उद्देश्य से घर में देशी शराब छिपा कर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम धनेश बांधे पिता सुखदेव बांधे 40 वर्ष निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी है। आरोपी पिछले एक-डेढ़ माह से शराब जमा कर रहा था। आरोपी शराब दुकान में जाकर जितना अधिक हो सके,
देशी शराब आदि खरीदता था और उसे अपने हर्षित विहार उरकुरा स्थित मकान में जमा करके रखता था। बताया जाता है कि जब आरोपी के हर्षित विहार वाले मकान में दबिश दी गई तो आरोपी के घर में एक बड़ा स्टील की पेटी मिली। आरोपी इस पेटी में शराब छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी के कब्जे से 500 पाव से अधिक शराब जब्त किया गया है। आरोपी पिछले साल भी इसी तरह के एक मामले में पकड़ा गया था। बहरहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की है।