Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी का मामला… तीन सदस्यीय टीम करेगी पूरे मामले की जांच…

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी के मामले में पीसीसी चीफ मोहन मरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। तीन सदस्यीय टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।
पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, पीसीसी महामंत्री पियूस कोसरे और कन्हैया अग्रवाल विधायक शैलेष पांडेय से बदसलूकी मामले की जांच करेंगे।
विधायक ने मामले को लेकर मंगलवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी दी थी।
पांडेय ने शहर ब्लॉक-1 के अध्यक्ष तैयब हुसैन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। 4 जनवरी को सीएम प्रवास के दौरान न्यू सर्किट हाउस कैंपस की ये घटना बताई जा रही है।